• लोगों को उच्च रक्तचाप और उससे होने वाली बीमारियों से बचने के उपायों के बारे में जानकारी दी गई

फतेह लाइव, रिपोर्टर

गिरिडीह सदर अस्पताल में 17 मई को विश्व उच्च रक्तचाप दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिला स्वास्थ्य समिति के प्रयास से इस दिन को मनाने का उद्देश्य लोगों को उच्च रक्तचाप की बीमारी और इसके खतरों के बारे में जागरूक करना था. इस अवसर पर अस्पताल परिसर में शिविर लगाकर लोगों का ब्लड प्रेशर जांचा गया और उन्हें इस बीमारी से बचने के उपायों के बारे में बताया गया. सिविल सर्जन गिरिडीह ने बताया कि आज के समय में उच्च रक्तचाप एक सामान्य समस्या बन चुकी है, जिसका मुख्य कारण तनाव, गलत खानपान और गलत रहन-सहन है.

इसे भी पढ़ें : Bokaro : स्थाई वारंटी बांग सिंह को बोकारो थर्मल पुलिस ने किया गिरफ्तार

सिविल सर्जन ने लोगों को सही खानपान और जीवनशैली में सुधार करने की सलाह दी ताकि इस बीमारी के साथ-साथ अन्य बीमारियों से भी बचा जा सके. इस मौके पर जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, RCH के पदाधिकारी, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी और सदर अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे. उन्होंने बताया कि नियमित रूप से ब्लड प्रेशर की जांच करवाना और स्वस्थ जीवनशैली अपनाना अत्यंत आवश्यक है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version