फतेह लाइव, रिपोर्टर.
बीआईटी सिंदरी के इंस्टीट्यूशंस इनोवेशन काउंसिल (IIC) द्वारा झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (JUT) के विकसित झारखंड और विकसित भारत मिशन के अंतर्गत 5- 7 दिसंबर 2024 को एक रोमांचक अंतर-विभागीय आइडिया पिचिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को रचनात्मक सोचने और अपने नवोन्मेषी स्टार्टअप विचार प्रस्तुत करने के लिए प्रेरित करना था, जिससे उनके अंदर उद्यमिता की भावना को बढ़ावा मिले।
प्रतियोगिता का पहला चरण विभागीय स्तर पर आयोजित किया गया, जिसमें सारे इंजीनियरिंग शाखाओं के छात्रों ने अपने-अपने विभागाध्यक्षों एवं फैकल्टी कोऑर्डिनेटर के समक्ष अपने विचार प्रस्तुत किए। छात्रों की उत्साही भागीदारी ने उनकी रचनात्मक सोच और समस्या-समाधान की क्षमता को उजागर किया। यह विभागीय स्तर का चरण सर्वश्रेष्ठ विचारों को पहचानने और उन्हें अगले चरण में भेजने के लिए एक मंच बना।
प्रत्येक विभाग से विजेता छात्र 11 दिसंबर को बीआईटी सिंदरी में आयोजित होने वाले कॉलेज स्तर के चरण में भाग लेंगे। इसके बाद 14 दिसंबर को राज्य स्तर का चरण आयोजित किया जाएगा, जहाँ प्रतिभागी अपने विचार बड़े मंच पर प्रस्तुत करेंगे।
इस प्रतियोगिता में विजेताओं को ₹1,00,000 तक के बीज अनुदान और अपने विचारों को साकार करने के लिए मार्गदर्शन प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।
यह पहल न केवल नवाचार को बढ़ावा देती है, बल्कि आत्मनिर्भर झारखंड और सशक्त भारत के मिशन के साथ भी जुड़ी हुई है। छात्रों को अपने उद्यमशील दृष्टिकोण को सामने लाने का यह मंच न केवल उनकी प्रतिभा को निखारता है, बल्कि बी.आई. टी. सिंदरी की नवाचार को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को भी प्रदर्शित करता है। विभागीय स्तर से राज्य स्तर तक की यह यात्रा रचनात्मकता और नवोन्मेष का प्रेरणादायक प्रदर्शन साबित होगी।
इस अवसर पर, बीआईटी सिंदरी के निदेशक प्रो. पंकज राय ने सभी चयनित प्रतिभागियों को आगामी कॉलेज और राज्य स्तरीय राउंड के लिए शुभकामनाएं दीं। वहीं, आईआईसी 7.0, बीआईटी सिंदरी के अध्यक्ष प्रो. प्रकाश कुमार ने इस अद्भुत आयोजन के लिए सभी विभागाध्यक्षों, फैकल्टी और छात्र समन्वयकों की सराहना की। इस इवेंट की जानकारी आईआईसी 7.0, बीआईटी सिंदरी के चीफ स्टूडेंट को-ऑर्डिनेटर सैयद अदनान अहमद ने दी