• बड़कीटांड़-दलगंदो सड़क निर्माण का जायजा लेने के बाद कहा, निर्माण प्राक्कलन के अनुसार और गुणवत्तापूर्ण नहीं

फतेह लाइव, रिपोर्टर

   
--->

बेंगाबाद प्रखंड के बड़कीटांड़-दलगंदो सड़क के निर्माण कार्य को लेकर स्थानीय ग्रामीणों और गणमान्य लोगों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई हैं, जिनमें निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठाए गए हैं. इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूर्व जिप सदस्य सह फॉरवर्ड ब्लॉक नेता राजेश यादव ने आज सड़क निर्माण का जायजा लिया और उसे घटिया मानते हुए निर्माण कार्य की जांच की मांग की. ग्रामीणों ने कई खामियों की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए बताया कि सड़क के निर्माण में भारी कोताही बरती गई है. पीसीसी ढलाई के बाद गिट्टी सीमेंट का उखड़ना, फाउंडेशन में गड्ढा किए बिना काम करना, और कालीकरण में पिच की मोटाई कम करने जैसी समस्याओं ने लोगों के बीच असंतोष पैदा कर दिया है.

इसे भी पढ़ें Giridih : समाहरणालय सभागार में होली पर्व के मद्देनजर विधि व्यवस्था को लेकर बैठक आयोजित

सड़क निर्माण में अनियमितताओं की जांच की जाएगी, आंदोलन की चेतावनी

राजेश यादव ने इस दौरान स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सड़क की स्थिति का निरीक्षण किया और उनके आरोपों पर गंभीरता से विचार किया. उन्होंने कहा कि यह सड़क ग्रामीणों की लंबे समय से चली आ रही उम्मीदों का हिस्सा थी, लेकिन निर्माण में भारी अनियमितताओं के कारण यह उम्मीदें ध्वस्त हो गई हैं. उन्होंने कहा कि वह इसकी लिखित शिकायत विभाग के कार्यपालक अभियंता से करेंगे और यदि शेष बचा कार्य एस्टीमेट के अनुसार नहीं हुआ या पहले के घटिया निर्माण की जांच कर उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो वह आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण के नाम पर जनता से लूट की अनुमति किसी को नहीं दी जा सकती.

इसे भी पढ़ें Giridih : समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक आयोजित

स्थानीय नेताओं ने किया समर्थन, आंदोलन की तैयारियों की शुरुआत

सड़क निर्माण की अनियमितताओं को लेकर आंदोलन का समर्थन करने वाले नेताओं में राजद नेता रघुनंदन यादव, किजपा नेता गंगाधर यादव, फॉरवर्ड ब्लॉक नेता शिवनंदन यादव, और कई अन्य स्थानीय नेता शामिल थे. उन्होंने इस मुद्दे पर एकजुट होकर प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है. इन नेताओं ने यह भी कहा कि अगर निर्माण में सुधार नहीं किया गया और जनता के हित में कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आगामी दिनों में सड़क पर उतरकर संघर्ष करेंगे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version