जमशेदपुर.
जवाहर नवोदय विद्यालय में शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू है. पंजीकरण नि:शुल्क हो रहा है तथा पंजीकरण की अंतिम तिथि 10.08.2023 निर्धारित है. जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में नामांकन हेतु चयन परीक्षा 04.11.2023 (Winter bound JNV’s) तथा 20.01.2024 (Summer bound JNV’s) को आयोजित की जाएगी. जिले के सभी सुयोग्य बालक-बालिकाओं से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा की संख्या में www.navodaya.gov.in पर पंजीकरण कराते हुए चयन परीक्षा में जरूर शामिल हों.