फतेह लाइव, रिपोर्टर.


जमशेदपुर के सोनारी में इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स बनाने वाली कंपनी आइएफबी के एकाउंटेंट ने अपने कार्यालय में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक प्रदीप सरकार है, जिनकी उम्र 45 साल के करीब है. वह मूलरुप से सिलीगुड़ी (बंगाल) का रहने वाला है.
सोनारी थानांतर्गत रोड नंबर सात स्थित आइएफबी के कार्यालय में प्रदीप सरकार काम करता है. वह काफी दिनों से एकाउंटेंट के पद पर कार्यरत थे. वह परिवार के साथ ही सोनारी में ही रहता था. सोमवार को उनकी पत्नी बच्चे को स्कूल लेकर गयी, जिसके बाद वह ड्यूटी जाने की बात कहकर घर से निकला.
बताया जाता है कि वह कार्यालय गया और अपने कार्यालय से हटकर बने एक और कमरे में जाकर पंखे के सहारे लटकर फांसी लगा ली. जब दूसरे कर्मचारी ड्यूटी पर आये तो उन लोगों ने देखा कि ऐसी घटना घटी है. उसके बाद इसकी जानकारी सोनारी पुलिस को दी गयी. सूचना मिलने पर सोनारी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की.
बताया जाता है कि प्रदीप ने नौकरी से इस्तीफा भी दे दिया है. लेकिन इसके कारणों के बारे में जानकारी नहीं मिली है. सोनारी पुलिस ने बताया कि प्रदीप के पास से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है.