फतेह लाइव, रिपोर्टर
हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद गिरिडीह नगर निगम द्वारा टोल वसूली जारी है. इतना ही नहीं, टोल कर्मियों का मनोबल इस कदर बढ़ चुका है कि अब वे पत्रकारों पर भी हमला करने से नहीं चूक रहे. ताजा मामला गिरिडीह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अजीडीह का है, जहां ईटीवी भारत के पत्रकार अमरनाथ सिन्हा पर टोल कर्मियों ने क्रूरता से हमला कर उन्हें घायल कर दिया. पत्रकार अमरनाथ सिन्हा हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना और टोल वसूली को लेकर रिपोर्टिंग करने पहुंचे थे. इस दौरान टोल कर्मियों ने उन पर हमला कर दिया. गनीमत रही कि समय पर पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी पहुंच गई, जिससे उनकी जान बचाई जा सकी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : चौकीदार नियुक्ति के लिए 22 दिसंबर को 13 केन्द्रों पर होगी परीक्षा
घायल पत्रकार को तुरंत इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया. घटना की जानकारी मिलते ही गिरिडीह प्रेस क्लब के अध्यक्ष राकेश सिन्हा, अरविंद अग्रवाल, आलोक रंजन और सूरज सिन्हा समेत कई पत्रकार और मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम महतो अस्पताल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में तम्बाकू उत्पाद के बिक्री को लेकर चलाया गया छापेमारी अभियान
मंत्री ने की हमले की निंदा
नगर विकास मंत्री सुदिव्य सोनू ने भी अस्पताल पहुंचकर घायल पत्रकार से मुलाकात की. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, “लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला निंदनीय है. दोषियों को कानून के तहत सख्त सजा दी जाएगी.”
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : किसानों के साथ वादाखिलाफी पर हेमंत सरकार के खिलाफ भाजपा ने खोला मोर्चा
पत्रकारों ने की कार्रवाई की मांग
गिरिडीह प्रेस क्लब और स्थानीय पत्रकारों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है. साथ ही, टोल कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मजदूर नेता गोपेश्वर की स्मृति में आयोजित तीन दिवसीय वॉली बॉल टूर्नामेंट संपन्न
आदेश की अनदेखी जारी
गौरतलब है कि गिरिडीह में हाईकोर्ट द्वारा टोल वसूली पर रोक लगा दी गई है. इसके बावजूद टोल वसूली का सिलसिला जारी है, जिससे क्षेत्र में तनाव और आक्रोश बढ़ता जा रहा है.