जमशेदपुर।

आबकारी विभाग के हाथ मंगलवार को एक बार फिर सफलता लगी है. जहां विभाग ने एमजीएम थाना क्षेत्र के वास्तु विहार कॉलोनी में छापामारी करते हुए मिनी शराब फैक्ट्री का उदभेदन किया है. जहां बड़ी मात्रा में नकली विदेशी शराब को जब्त किया गया. जानकारी के अनुसार विभाग ने गुप्त सुचना के आधार पर यह छापेमारी की. कॉलोनी के क्रॉस रोड संख्या छह के डुप्लेक्स संख्या 185 में यह अवैध कारोबार संचालित किया जा रहा था. विभाग ने यहां से कुल 105 लीटर अवैध नकली विदेशी शराब को जब्त किया है, हालांकि यह डुप्लेक्स बंद था और यहां से फिलहाल किसी की गिरफ़्तारी नहीं हुई है. उत्पाद विभाग के द्वारा आगे संचालक के गिरफ़्तारी हेतु छापामारी की जा रही है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version