• रामनवमी और ईद पर्व शांतिपूर्वक मनाने के लिए प्रशासन ने की तैयारियां

फतेह लाइव, रिपोर्टर

रामनवमी, हिंदू नववर्ष और ईद पर्व के मद्देनजर गुरुवार को कोवाली थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता पूर्वी सिंहभूम जिले के ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने की. बैठक में मुसाबनी डीएसपी संदीप भगत, वीडियो अरुण कुमार मुंडा, सीओ निकिता वाला, इंस्पेक्टर सुरेश प्रसाद, थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान समेत शांति समिति के सदस्य और अखाड़ा कमेटी के लोग उपस्थित थे. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इन पर्वों को आपसी भाईचारे और शांति के साथ मनाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : सोनारी थाने में शांति समिति की बैठक, त्योहारों को लेकर लिया गया अहम निर्णय

प्रशासन ने जुलूस मार्गों की मरम्मत और मेडिकल टीम की तैनाती की योजना बनाई

इस दौरान विजय बजरंग अखाड़ा के सदस्यों ने जुलूस मार्ग की मरम्मत और सड़कों पर गिरे गिट्टी तथा बालू को हटाने की बात रखी. इसके अलावा, जुलूस के दौरान मेडिकल टीम तैनात रखने का भी सुझाव दिया गया. ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने कहा कि इस साल भी पिछली बार की तरह सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएंगी. जुलूस की निगरानी ड्रोन कैमरे से की जाएगी और जुलूस के दौरान भड़काऊ नारेबाजी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन ने जुलूस के दौरान सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों पर भी निगरानी रखने की बात कही.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version