- कर्मचारियों की भलाई के लिए स्वास्थ्य, सुरक्षा और शिक्षा में सुधार के लिए उठाए गए कदम
फतेह लाइव, रिपोर्टर


जमशेदपुर में 01 अप्रैल 2025 को चक्रधरपुर मंडल के स्टाफ बेनिफिट फंड (SBF) की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. इस बैठक का अध्यक्षता वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री ऋषव सिन्हा ने की, जिसमें मान्यता प्राप्त ट्रेड यूनियन SERMU और OBC तथा AISCSTREA असोसिएशन के प्रतिनिधि भी शामिल हुए. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी 04 अप्रैल 2025 को आयोजित जोनल SBF कमिटी के बैठक में चक्रधरपुर मंडल के कर्मचारियों के हित में फंड का उपयोग किया जाएगा. प्रमुख फैसलों में गर्मी से बचाव के लिए सिविल डिफेन्स और स्काउट्स गाइड के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाना और एक लाख ORS पैकेट का वितरण करना शामिल है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सरहुल पर्व पर दो दिन के राजकीय अवकाश की घोषणा, संजीव सरदार ने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया
चक्रधरपुर मंडल SBF बैठक में कर्मचारियों के लिए नए स्वास्थ्य और सुरक्षा उपायों की घोषणा
बैठक में यह भी तय किया गया कि सभी हेल्थ यूनिट में आरो प्यूरीफायर लगाए जाएंगे, ट्रैक मेंटेनर गैंग के रेस्ट स्थानों और यूनिट गोदामों के पास पानी की व्यवस्था की जाएगी, और बिमलगढ़ में एक पार्क विकसित किया जाएगा. इसके अतिरिक्त, टाटा और चक्रधरपुर में ओपन जिम और पार्क बनाने का निर्णय लिया गया. कर्मचारियों के कार्य के दौरान शहीद हुए कर्मचारियों के स्मारक स्थल को चक्रधरपुर मंडल कार्यालय के पास स्थापित करने का भी फैसला किया गया. अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं में रेलवे अस्पताल में MRI मशीन सहित अन्य आवश्यक उपकरणों की स्थापना पर चर्चा और उच्च शिक्षा के लिए SBF फंड के तहत नए संस्थानों को जोड़ने पर भी विचार किया गया.