- मतदाता सूची और निर्वाचन प्रक्रिया को लेकर राजनीतिक दलों से विस्तृत चर्चा
फतेह लाइव, रिपोर्टर
समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिलाध्यक्षों और प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण निर्वाचन संबंधी बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी और जिला जनसंपर्क पदाधिकारी भी उपस्थित थे. बैठक में भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा जारी दिशा-निर्देशों पर चर्चा की गई और आगामी चुनावों के लिए आवश्यक प्रक्रियाओं पर गहरी चर्चा की गई. बैठक में मुख्य रूप से मतदाता सूची से संबंधित दावा/आपत्ति प्रपत्र, अहर्ता तिथि, डुप्लीकेट EPIC नंबर, बी.एल.ए की नियुक्ति और मतदाताओं की संख्या के बारे में जानकारी दी गई. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बैठक के दौरान बताया कि इन विषयों पर सही जानकारी और उचित अनुपालन के लिए सभी दलों को मार्गदर्शन दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Giridih : झारखंड धाम भाजपा मंडल अध्यक्ष चयन के लिए रायशुमारी बैठक संपन्न
निर्वाचन प्रक्रिया में सुधार हेतु निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की समीक्षा
बैठक में निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुपालन और बेहतर कार्यान्वयन के लिए प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की गई. निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे फॉर्म – 6, 6A, 6B, 7 और 8 के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और इन फॉर्मों को भरने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी भी प्रदान की गई. इसके अलावा, दावा/आपत्ति का निस्तारण बीएलओ के माध्यम से तथा ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया के बारे में भी चर्चा की गई. इसके लिए ईसीआई पोर्टल और मोबाइल ऐप का उपयोग करने के लिए सभी दलों को निर्देश दिए गए. मतदाता सूची में बदलाव और नए मतदाताओं के पंजीकरण के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित चार अहर्ता तिथियों (01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई और 01 अक्टूबर) पर भी जानकारी दी गई.
इसे भी पढ़ें : Ranchi Station : बचपन बचाओ आंदोलन ने आरपीएफ, जीआरपी और झारखंड पुलिस के अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण
ऑनलाइन आवेदन और मतदाता पंजीकरण प्रक्रिया की दी महत्वपूर्ण जानकारी
बैठक के दौरान गिरिडीह जिले में कुल मतदाताओं की संख्या की जानकारी दी गई, जो 2078919 है. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1061370, महिला मतदाताओं की संख्या 1017537 और थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 12 है. जेंडर रेशियो 959 है. इसके अलावा, डुप्लीकेट EPIC नंबर के बारे में भी चर्चा हुई, जिसमें बताया गया कि आयोग द्वारा ERO नेट में सुधार किया जा रहा है, ताकि एक ही EPIC नंबर से अधिक मतदाताओं को जारी किया जा सके. बैठक में मतदान केंद्रों के पुनर्निर्धारण पर भी चर्चा की गई. 1200 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केंद्रों को नजदीकी केंद्र में शिफ्ट किया जा सकता है. इसके साथ ही बीएलए की नियुक्ति की प्रक्रिया पर भी विचार-विमर्श किया गया और आवेदन प्रपत्र का प्रारूप सभी दलों को प्रदान किया गया.





























































