• पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी समाज के संगठनात्मक विस्तार की दिशा में नई शाखा का गठन

फतेह लाइव, रिपोर्टर

पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी समाज ने संगठनात्मक विस्तार को मजबूती देते हुए सुंदरनगर शाखा का गठन सर्वसम्मति से किया. इस नए गठन के तहत समाज के सक्रिय और प्रतिष्ठित सदस्यों को जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं. भीमसेन शर्मा को अध्यक्ष, दिनेश शाह को महासचिव और अजय धानुका को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया. बैठक सुंदरनगर के संरक्षक अरुण बाकरेवाल के आवास पर संपन्न हुई. इस अवसर पर 14 नए सदस्यों ने अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन की सदस्यता भी ग्रहण की, जिससे समाज की सदस्य संख्या में भी इजाफा हुआ.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur/Potka : झारखंड मुक्ति मोर्चा के सचिव दोरो टुडू का असमय निधन, पूरे क्षेत्र में शोक की लहर

नई टीम से संगठन को मिलेगा नया ऊर्जा और दिशा

इस बैठक में जिला अध्यक्ष मुकेश मित्तल, महासचिव प्रदीप मिश्रा, उपाध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल, मीडिया प्रभारी अंकित मोदी, विजय मित्तल, विशाल अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, मधु बाकरेवाल, अभिषेक अग्रवाल, सीताराम शर्मा, कैलाश पंसारी, संदीप केडिया, हेमंत दीक्षित, संजय कुमार काबरा, किशन माहेश्वरी, अशोक अग्रवाल, आलोक टांटिया, घनश्याम सहित कई सदस्य उपस्थित रहे. सभी सदस्यों ने समाज के संगठनात्मक विकास को लेकर अपने सुझाव और विचार रखे. यह गठन युवाओं और वरिष्ठजनों को एक ऐसा मंच प्रदान करेगा जहाँ वे सामाजिक, सांस्कृतिक और सेवा कार्यों में समान रूप से भाग ले सकेंगे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version