- कलाकार और समाजसेवी दोरो टुडू को विधायक संजीव सरदार सहित कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
- दोरो टुडू के निधन पर क्षेत्र में शोक, सामाजिक संगठनों ने जताया दुख
फतेह लाइव, रिपोर्टर
झारखंड मुक्ति मोर्चा शंकरदा पंचायत कमेटी के सचिव दोरो टुडू का 30 जून को हृदय गति रुक जाने से उनके घर रानीकुदर, पोटका में असमय निधन हो गया. दोरो टुडू कला-संस्कृति से गहरे जुड़े हुए थे और माडुवा क्लब के अध्यक्ष थे. उन्होंने गांव के माझी बाबा शिवचरण हांसदा के साथ मिलकर रिंझा नाच टीम बनाई, जो राज्य स्तर पर अपनी कला का प्रदर्शन कर चुकी है. वे पत्नी और दो बेटों के पिता थे. दोरो टुडू के निधन की खबर मिलते ही पोटका विधायक संजीव सरदार, झारखंड आंदोलनकारी सह झामुमों नेता सुनील महतो, केंद्रीय सदस्य हिरा मुनि मुर्मू, पूर्व जिला परिषद चंद्रावती महतो सहित कई नेता उनके आवास पर पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की.
इसे भी पढ़ें : Ghatsila : मउभण्डार मोबाइल दुकान में बड़ी चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
आज दोरो टुडू का पारंपरिक श्मशान घाट रानीकुदर ग्राम में अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान झामुमों के कई नेता जैसे प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन, भुगलू टुडू, शिवचरण मुर्मू, वीरेन बास्के, दुखु मरडी, लोथरो टुडू, सुना राम हांसदा, बादल हेंब्रम, सनातन सोरेन, डोमन हेंब्रम, घनश्याम हांसदा, मानसिग हांसदा, शिबू सोरेन सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे. सभी ने नम आंखों से दोरो टुडू को भावभीनी श्रद्धांजलि दी और उनकी यादें हमेशा जीवित रखने का संकल्प लिया.