• जुलूस मार्ग में नहीं होगा कोई बदलाव, सोशल मीडिया और असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी
  • तजिया की ऊंचाई और करतबों पर नियंत्रण, वॉलंटियर लिस्ट थाना को सौंपने का निर्देश

फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर के टाउन हॉल, सिदगोड़ा में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी और वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय की अध्यक्षता में मुहर्रम 2025 के मद्देनज़र केंद्रीय शांति समिति और विभिन्न मुहर्रम समिति के लाइसेंसधारियों के साथ बैठक आयोजित की गई. बैठक में घाटशिला एसडीएम, सिविल सर्जन, अपर उपायुक्त, सिटी एसपी, रूरल एसपी, नगर निकाय और पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे. बैठक में पूर्व में आयोजित सभी शांति समिति बैठकों के फीडबैक पर चर्चा की गई और जिन मुद्दों को मुहर्रम समितियों ने उठाया, जैसे जुलूस मार्ग की मरम्मत, पर्याप्त लाइटिंग, साफ-सफाई, बेरिकेडिंग और मूलभूत सुविधाएं – उस पर समयबद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिया गया. उपायुक्त ने सभी समितियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि वे जुलूस के परंपरागत मार्ग में कोई बदलाव नहीं करें, प्रशासन द्वारा पूर्व सत्यापन के बाद ही जुलूस मार्ग की अनुमति दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें : Giridih : मुहर्रम को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक, उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने दिए सख्त निर्देश

जुलूस मार्ग की निगरानी के लिए सीसीटीवी, ड्रोन और वीडियोग्राफी अनिवार्य

बैठक में उपायुक्त ने कहा कि मुहर्रम के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले भर में दंडाधिकारियों और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. आपात स्थिति के लिए एंबुलेंस, मेडिकल टीम, अग्निशमन वाहन और QRT की भी तैनाती की जाएगी. उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम से हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी, ताकि किसी भी घटना की तुरंत जानकारी मिल सके. सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रामक खबर फैलाने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी. विशेष निगरानी टीम बनाई गई है जो फेसबुक, व्हाट्सएप और अन्य प्लेटफॉर्म पर 24×7 नजर रखेगी. उन्होंने सभी समुदायों से आपसी सौहार्द और एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हुए त्योहार मनाने की अपील की.

इसे भी पढ़ें : Giridih : हूल दिवस पर हुई घटना को लेकर JMM आक्रोशित, टावर चौक पर फूंका भाजपा का पुतला

अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई, कंट्रोल रूम से पल-पल की निगरानी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया कि सभी मुहर्रम समितियां प्राकृतिक आपदा की स्थिति में स्वयं भी वैकल्पिक व्यवस्था रखें. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह धार्मिक पर्व है, इसलिए किसी भी वैश्विक राजनीतिक घटनाक्रम के समर्थन या विरोध का प्रदर्शन न करें. सिटी एसपी ने जुलूस के दौरान खतरनाक करतब और नशा सेवन कर उत्पात करने वालों पर नजर रखने की बात कही और कहा कि बाइकर्स गैंग पर विशेष निगरानी की जाएगी. ग्रामीण एसपी ने तजिया की ऊंचाई को लेकर समिति को सतर्क रहने का निर्देश दिया. सभी समितियों को अपने स्वयंसेवकों की सूची संबंधित थाना प्रभारी को देने और असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने के लिए सक्रिय कमिटी सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपने की अपील की गई.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version