- थाना प्रभारी ने अफवाहों से बचने और शांतिपूर्ण पर्व मनाने का दिया संदेश
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर के टेल्को थाना में शनिवार को ईद उल फितर (बकरीद) पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक प्रशांत कुमार ने की. बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी रिंकू कुमारी, टाटा मोटर्स टाउन डिविजन के बीके चतुर्वेदी सहित कई अधिकारी और शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे. थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने कहा कि प्रशासन का मुख्य लक्ष्य इस पवित्र पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना है. इसके लिए आपसी प्रेम, सौहार्द और विश्वास आवश्यक है. उन्होंने जोर देकर कहा कि कोई भी अफवाह का हिस्सा न बने और न दूसरों को अफवाह फैलाने दें. शांति समिति प्रशासन की एक मजबूत कड़ी है, जो इस दिशा में अहम भूमिका निभाती है.
इसे भी पढ़ें : Giridih : तीन सेवानिवृत्त कर्मियों को दी गई भावभीनी विदाई, कॉलेज प्रशासन और सहयोगियों ने सम्मानित किया
शांति समिति की भूमिका और जिम्मेदारी पर चर्चा
पंचायती राज पदाधिकारी रिंकू कुमारी ने टाटा मोटर्स के पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे किसी भी समस्या का जल्द समाधान करें और सभी लोग प्रेम-भाव से पर्व मनाएं. इस मौके पर सब इंस्पेक्टर सोहनलाल, एएसआई सलीम आलम, एएसआई बुधन उरांव, नंदलाल सिंह, इम्तियाज अहमद, करनदीप सिंह, डीडी त्रिपाठी, शाहिद, आलम तेज खान, मनोज कुमार, मुन्ना देवी सहित शांति समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे. सभी ने मिलकर शांति बनाए रखने और पर्व को खुशी-खुशी मनाने का संकल्प लिया.