- बिजली लाइनों के खतरे को कम करने के लिए प्रशासन ने उठाया कदम
फतेह लाइव, रिपोर्टर


उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में हाथी और वन्य प्राणियों की सुरक्षा के उद्देश्य से बिजली पारेषण लाइनों के सुधार पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में वन्यजीवों, विशेष रूप से हाथियों पर बिजली लाइनों के प्रभाव को कम करने के लिए आवश्यक सुरक्षा उपायों पर विस्तार से चर्चा की गई. बैठक में राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला स्तर पर जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति का गठन किया गया, जिसमें वरीय पुलिस अधीक्षक, वन प्रमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, और कार्यपालक अभियंता विद्युत सदस्य के रूप में शामिल किए गए हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur/Potka : पावरू गांव में शमशान के पत्थरों के उजाड़े जाने पर ग्रामीणों का विरोध
वन्यजीव सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन ने बनाई नई अनुश्रवण समिति
बैठक में विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिशा-निर्देश दिए गए कि वे बिजली पारेषण लाइनों की ऊँचाई बढ़ाएं, इंसुलेटेड केबल का उपयोग करें और बुनियादी ढांचे को वन्यजीवों के अनुकूल बनाएं. वन प्रमंडल पदाधिकारी सबा आलम अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी शताब्दी मजूमदार, रूरल एसपी ऋषभ गर्ग, एडीसी भगीरथ प्रसाद समेत जमशेदपुर, मानगो और घाटशिला विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता भी बैठक में उपस्थित रहे.