फतेह लाइव रिपोर्टर
दिल्ली कथित शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर गुरुवार की संध्या घंटे तलाशी ली उसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है इस छापामारी के दौरान सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि ईडी ने जांच में बड़ा खुलासा किया है. बताया जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल के आवास से शराब घोटाले से जुड़े तकरीबन डेढ़ सौ पन्नों का दस्तावेज भी हाथ लगा है इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और ईडी के दो बड़े अफसर के पूरी डिटेल और दस्तावेज मिले हैं.
थोड़ी देर में राउज एवेन्यू कोर्ट में आम आदमी की तरह होगी पेशी
सूत्रों का कहना है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पेशी थोड़ी देर में राउज एवेन्यू कोर्ट में होने वाली है. उनकी पेशी आम आदमी की तरह होगी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी नहीं होगी.
जानकार सूत्रों का कहना है कि इडी के दो बड़े अफसरों से जुड़े कागजात और उनकी पूरी डिटेल मिलने के संदर्भ में प्रवर्तन निदेशालय कोर्ट में उठाएगी.

