पीएफ सहित अन्य लाभ देने पर भी बनी सहमति
पूर्व विधायक सह बीएमडब्ल्यू वर्कर्स यूनियन के संरक्षक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह की पहल पर हुआ ऐतिहासिक समझौता
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के लार्ज सेक्टर फेज स्थित बीएमडबल्यू वर्कर्स यूनियन के संरक्षक पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह की पहल पर वार्ता के बाद ऐतिहासिक समझौता हुआ. मामला मंगलवार को कंपनी में घटित दुर्घटना में वलिस्टर महतो नामक कर्मचारी की मौत से जुड़ा है. इस मामले में स्वर्गीय वलिस्टर महतो के परिजनों, कंपनी प्रबंधन और यूनियन के बीच हुई वार्ता के बाद मुआवजे पर पूर्ण रूप से आपसी सहमति बनी. इसके तहत कंपनी की ओर से मृतक के परिवार के पालन-पोषण के लिए कुल 15 लाख की राशि प्रदान की जाएगी.
यह राशि मृतक की पत्नी श्रीमती किसानवती देवी के बैंक खाते में बैंक खाते दी जाएगी. इसके अलावा मृतक के पुत्र विशाल कुमार (Vishal Kumar) को योग्यता एवं कंपनी के नियमानुसार कंपनी में नौकरी प्रदान की जाएगी. इस पर भी सहमति बनी कि नौकरी ज्वाइनिंग करने की तिथि विशाल अपनी इच्छानुसार तय करेंगे. वहीं, मृतक को प्राप्त प्राविडेंट फंड, पेंशन तथा अन्य विधिक लाभ (जैसा कि प्रावधानों में है) की निकासी एवं कार्यवाही में कंपनी पूरी तरह से पीड़ित परिवार का सहयोग करेगी. इतना ही नहीं, मृतक की दोनों पुत्रियों के विवाह में कंपनी की ओर से यथासंभव सहयोग किया जाएगा.
इसके साथ ही, मृतक के पार्थिव शरीर को घर ले जाने के लिए कंपनी द्वारा एम्बुलेंस की व्यवस्था की जाएगी और उनके अंतिम संस्कार में सम्मिलित होने हेतु परिवारजनों द्वारा प्रयुक्त वाहन का व्यय कंपनी द्वारा वहन किया जाएगा. कंपनी प्रबंधन और मृतक के परिजनों के बीच वार्ता में यह भी सहमति बनी कि इस दुर्घटना के लिए किसी भी व्यक्ति या पक्ष का कोई दोष नहीं है. भविष्य में उपरोक्त समझौते के अतिरिक्त किसी प्रकार का कोई कानूनी दावा या वाद मृतक के परिवारजन कंपनी के विरुद्ध प्रस्तुत नहीं करेंगे.
इस वार्ता में मृतक के परिजनों के अलावा बीएमडबल्यू वर्कर्स यूनियन के संरक्षक पूर्व विधायक अरविंद सिंह, अध्यक्ष विकास राय, कमेटी मेंबर, अभिषेक कुमार, विजय सिंह, असीम दास, रजनीश पांडे. संजय मंडल, सोनाराम हांसदा, चंदन पांडे, पंकज सिंह. रुदल यादव, श्याम नंदन राय, लक्ष्मीकांत, रंजीत सिंह और कंपनी प्रबंधन के प्रहलाद चौधरी एवं भुवनेश पारिक समेत अन्य शामिल हुएं.