फतेह लाइव, रिपोर्टर.

चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत टाटानगर स्टेशन से सटे गोविंदपुर रेलवे हॉल्ट पर शुक्रवार को झाड़ग्राम पुरुलिया मेमू ट्रेन को यात्रियों ने रोककर प्रदर्शन किया. यह यात्री दिहाड़ी मजदूर हैं, जो आसपास गांव से जमशेदपुर और आदित्यपुर रोजी रोटी के लिए आते हैं. इनका कहना था कि यह मेमू ट्रेन का गोविंदपुर में सुबह 6.30 बजे टाइमिंग है, लेकिन पिछले छह माह से यह ट्रेन 8 से 9 बजे ही यहां आ रही है. ट्रेन लेट होने से उनका काम छूट जा रहा है.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : भुईयांडीह आरएसएस प्री स्कूल के बच्चों में बांटे गए बैग

हॉल्ट में ट्रेन रोककर प्रदर्शन करने की सूचना पर रेलवे विभाग में खलबली मच गई. आरपीएफ मौके पर आई और यात्रियों को समझाने की कोशिश की. स्थानीय परिषद डॉ पारितोष सिंह, भाजपा एसटी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अजय कुमार व अन्य समाजसेवी लोग पहुंचे. उन्होंने भी यात्रियों की मांग को जायज बताया और उनकी मांग को उचित प्लेटफॉर्म पर रखने का भरोसा दिया, लेकिन यात्री उनकी भी नहीं सुन रहे थे. समाचार लिखे जाने तक ट्रेन को रोक कर रखा गया था.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version