• फतेह लाइव, रिपोर्टर

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में मंगलवार को एक बड़ी घटना घटित हुई, जब अलगाववादी आतंकवादियों ने एक यात्री ट्रेन को हाईजैक कर लिया. इस ट्रेन में करीब 400 यात्री सवार थे और इसे जाफर एक्सप्रेस कहा जाता है, जो क्वेटा से पेशावर जा रही थी. आतंकवादियों ने ट्रेन पर गोलीबारी की और उसे पटरी से उतारकर कब्जा कर लिया. इस हमले में छह सैन्यकर्मी मारे गए हैं और 100 से अधिक यात्री, जिनमें पाकिस्तान की सेना, पुलिस, आतंकवाद निरोधक बल और आईएसआई के कर्मी शामिल हैं, बंधक बना लिए गए हैं. हालांकि, बलूच अधिकारियों और रेलवे ने अभी तक इस घटना में हुई मौतों और बंधकों की स्थिति की पुष्टि नहीं की है.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : कुड़मी महतो पर गलत बयान दे रही सरकार : सुनील

इस हमले का दावा बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने किया है, जो क्षेत्रीय स्वायत्तता की मांग करने वाला एक उग्रवादी अलगाववादी समूह है. आतंकवादियों ने दावा किया कि उन्होंने महिलाओं, बच्चों और अन्य बलूच यात्रियों को रिहा कर दिया, जबकि बंधक बने सभी अन्य लोग पाकिस्तानी सैन्यकर्मी हैं. पाकिस्तान सरकार ने इस संकट का समाधान करने के लिए आपातकालीन उपाय लागू किए हैं और सुरक्षा बल घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं. यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब बलूच प्रतिरोध समूहों ने पाकिस्तान और चीन के खिलाफ नए आक्रामक अभियानों की घोषणा की थी, और बलूच नेशनल आर्मी नामक एक संयुक्त संगठन की भी स्थापना की थी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version