फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में टाटा वर्कर्स यूनियन के अधीन संचालित माइकल जॉन सेंटर के डायरेक्टर जयदेव उपाध्याय शनिवार को पंच तत्त्व में विलीन हो गए. उनके विभाग का महकमा तो अंतिम शव यात्रा में शामिल हुआ ही. उनके अलावा भी शहर के कई लोग उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए उनके आवास बिष्टुपुर जे रोड क्वार्टर नंबर 32 और जुगसलाई पार्वती घाट तक आये. स्व. उपाध्यक्ष का परिवार उनके शव पर रोते बिलखते रहा, जिससे जे रोड में गम का माहौल बन गया. इनकी दो बहनें दिल्ली और अमेरिका में रहती हैं. संजय शर्मा और मधुकर पांडे दोनों बहनोई परिवार लेकर नहीं आ पाए. संभवता श्राद्धक्रम के कार्यक्रम में वे शामिल होंगे.
ये लोग हुए शामिल
जयदेव उपाध्याय की अंतिम शव यात्रा में यूनियन के महामंत्री सतीश सिंह, मजदूर नेता रघुनाथ पांडे, कंपनी के पूर्व अधिकारी एन मोहंती, यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी, पूर्व अध्यक्ष रवि प्रसाद, धर्मवीर सिंह, अरविंद कुमार, एम एस धंजल, यूनियन के सहायक सचिव प्रमोद दुबे, विजय सिंह, संजय तिवारी, भाजपा नेता रामबाबू तिवारी समेत कई लोग शामिल हुए. उनके बहनोई अजय चौबे, विजय चौबे, बिनोद दुबे, दिनेश तिवारी ने उपाध्यक्ष के शव यात्रा में अपनी पारिवारिक जिम्मेदारी निभाई.

