फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र के बड़ोदा घाट के रॉयल कॉलोनी निवासी आर्यवीर तिवारी (16) ने शुक्रवार शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. किशोर ने अपने घर में चादर का फंदा बनाकर आत्महत्या कर लिया. आनन-फानन में परिजन उसे टीएमएच अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. प्राप्त जानकारी अनुसार आर्यवीर तिवारी 9वीं का छात्र था. उसने अपने दोस्त के पास स्कूटी गिरवी रखकर 30 हजार रुपए लिए थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जेम्को महानंद बस्ती के नव प्राथमिक विद्यालय में जुस्को का पेयजल कनेक्शन उपलब्ध, विद्यालय ने जताया आभार
इसके बाद घर आकर आत्महत्या कर ली मां ने दरवाजा खरखटाया तो उसने दरवाजा नहीं खोला. तभी परिजनों के सहयोग से दरवाजा तोड़कर अंदर घुसा गया तो देखा कि रवि फांसी के फंदे से लटक रहा है. आनन-फानन में परिजनों ने उसे टीएमएच लेकर गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिर इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस शव को कब्जे में लेकर एमजीएम मेडिकल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल किशोर का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.