Jamshedpur.
बिरसानगर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जहां क्षेत्र में दहशत फैलाने की योजना बनाते चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस बाबत गोलमुरी में सिटी एसपी सुमित अग्रवाल ने खुलासा किया. उन्होंने पत्रकारों को बताया कि पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी की बिरसानगर के जोन नंबर छह स्थित काली मंदिर के समीप पहाड़ी इलाके में कुछ अपराधी तत्वों का जमावड़ा लगा है, जिसपर पुलिस ने छापेमारी की. जहां से चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस गिरफ्त में आये अपराधियों का नाम राकेश सिंह, सूरज लोहार, मोहित लियांगी और रवि रविदास है. इनके पास से पुलिस ने एक दो नाली अवैध देशी कट्टा, पांच जिन्दा कारतूस एवं एक खोखा बरामद किया है. उन्होंने बताया कि सूरज लोहार एवं राकेश कुमार सिंह का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. फिलहाल पुलिस ने चारों अपराधियों को मंगलवार को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है.

