फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के जुगसलाई थाना अंतर्गत एमई स्कूल रोड निवासी ने घर पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. घटना की जानकारी परिजनों को गुरुवार सुबह मिली, जब चेतन जायसवाल (30) ने कमरे का दरवाजा नहीं खोला. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस युवक की आत्महत्या करने का वजह पता करने में जुटी है. प्राप्त जानकारी अनुसार चेतन जायसवाल जुगसलाई एमई स्कूल रोड निवासी ने बीती रात दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.
वह अपनी बहनों के साथ रहता था और उसने अभी तक शादी नहीं की थी. वहीं दूसरी ओर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जुगसलाई थाना प्रभारी ने बताया कि जांच पड़ताल की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.