फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. बीती रात ओल्ड बारीडीह सितगोड़ा थाना क्षेत्र के K2 क्वार्टर में अज्ञात चोरों ने घर के बाहर के दरवाजे का ताला काटकर मोटरसाइकिल चोरी कर ली. यह घटना K2/6 फ्लैट में रहने वाले एसपी सिंह के घर हुई. सुबह जब परिवार के लोग जागे, तो देखा कि बाइक गायब है. आसपास के इलाकों में बाइक की तलाश की गई, लेकिन कुछ नहीं मिला. इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : लायंस क्लब ने प्राथमिक विद्यालय में आयोजित की कई खेल प्रतियोगिता, बच्चे हुए पुरस्कृत
यह वारदात ओल्ड बारीडीह क्षेत्र में बाइक चोरी की आधा दर्जन से ज्यादा घटनाओं का हिस्सा है. स्थानीय लोग इस बढ़ती हुई चोरियों को लेकर चिंतित हैं और उनका कहना है कि पुलिस द्वारा रात में पेट्रोलिंग की जाती है, लेकिन यह पर्याप्त नहीं है. यदि अधिक पेट्रोलिंग की जाए, तो इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सकता है. स्थानीय लोगों ने पुलिस से सख्त कार्रवाई और अधिक पेट्रोलिंग की मांग की है.