फतेह लाइव, रिपोर्टर.

परसुडीह के नामोटोला इलाके में स्थित सरकारी शराब दुकान के बंद न होने से नाराज महिलाओं ने शुक्रवार को खुद ही दुकान को बंद करवा दिया. महिलाओं का आरोप था कि शराब दुकान के कारण उन्हें और अन्य महिलाओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नशे में धुत युवक महिलाओं के साथ छेड़खानी करते हैं और फब्तियां कसते हैं. इसके अलावा, दुकान के बाहर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है, जिससे महिलाओं को वहां से गुजरने में कठिनाई होती है.

महिलाओं ने स्पष्ट किया कि अगर शराब दुकान को तुरंत नहीं हटाया गया, तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाएंगी. इस मुद्दे को लेकर महिलाओं ने उत्पाद विभाग के निरीक्षक से संपर्क किया, जिसके बाद विभाग ने दुकान को बंद करने का आदेश दिया.

उल्लेखनीय है कि चार महीने पहले शराब माफिया विजय साहू की हत्या के बाद महिलाओं ने बस्ती में शराब दुकान बंद करने की मांग उठाई थी. इसके लिए उन्होंने धालभूम एसडीओ को ज्ञापन भी सौंपा था, जिसमें एसडीओ ने 20 फरवरी तक दुकान बंद करने का आश्वासन दिया था. हालांकि, समय बीत जाने के बाद भी दुकान बंद नहीं की गई, जिससे नाराज महिलाओं ने शुक्रवार को मौके पर पहुंचकर दुकान को खुद ही बंद करवा दिया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version