जमशेदपुर.
बेलगाम अपराधियों का तांडव जमशेदपुर में जारी है. जहां हर दिन शहर में अपराधी किसी न किसी घटना को अंजाम दे रहे हैं ताजा मामला सोनारी थाना क्षेत्र का है. जहां शनिवार खूंटाडीह में एक युवक पर कुछ युवकों ने पहले फरसा से हमला कर दिया. जब युवक भागने लगा तब उसके ऊपर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. बताया जा रहा है कि करीब तीन राउंड गोलियां चली है. वैसे गनीमत रही कि युवक सन्नी यादव इस हमले में बाल-बाल बच गया.
घटना के संबंध में सन्नी यादव ने बताया कि करण गोराई और सुमित गोराई के साथ उसका पुराना विवाद चल रहा है. शनिवार को ख़ूटाडीह हड़िया भट्टी एरिया में सन्नी अपने दुकान पर खड़ा था. इसी बीच दोनों आए और उस पर पहले फरसा से हमला कर दिया उसके बाद जब वह भागने लगा तो हवाई फायरिंग कर दी. गनीमत रही कि गोली उसे नहीं लगी. गोली चालन की घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. उधर मामले की जानकारी मिलते ही सोनारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.