फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन के निर्देश पर दुर्गापूजा को लेकर पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में गुरुवार को बोड़ाम थाना क्षेत्र के सोमाडीह, कोयरा और आमझोर में पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से महुआ शराब की कई भट्टियों को ध्वस्त कर दिया।
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कारोबारियों को चेतावनी दी कि वे दोबारा इस अवैध धंधे में शामिल न हों, अन्यथा कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी बोड़ाम थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी की गई। पुलिस संचालकों की पहचान में जुटी है और जल्द ही उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी की जाएगी।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जहां भी अवैध शराब का कारोबार मिलेगा, पुलिस सख्त कदम उठाएगी।गौरतलब है कि लगभग एक माह पूर्व पहाड़पुर पंचायत की सैकड़ों महिलाओं ने अवैध शराब के खिलाफ आंदोलन का ऐलान किया था। ग्रामीण महिलाओं ने बैठक कर यह मांग उठाई थी कि शराब के कारण परिवार और समाज पर बुरा असर पड़ रहा है।
तब से ही पुलिस प्रशासन इस दिशा में सक्रिय था और लगातार सूचना संकलन कर रहा था।पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। ग्रामीणों का कहना है कि त्योहारों के दौरान शराब के कारण माहौल बिगड़ने की संभावना रहती है। ऐसे में समय रहते पुलिस की पहल से सामाजिक शांति और सुरक्षा बनाए रखने में मदद मिलेगी।