फतेह लाइव, रिपोर्टर
पोटका गांव छोटा हाडियान में आदिवासी भूमिज समाज के हासता किली(गोत्र) शासन स्थल पर नाया के द्वारा विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर बोर्ड गाड़ा गया. यह स्थल आदिवासी भूमिज समाज का एक पवित्र स्थल है. जो की गोत्र के अनुसार अपने-अपने उक शासन होता है. यह परंपरा पूर्वजों से ही अभी तक जीवित रखा गया है. इस परंपरा को आदिवासी भूमिज समाज आगे भी बनाए रखेंगे. इस उद्देश्य से सोमवार को स्थल पर बोर्ड गाढ़ने का कार्यक्रम संपन्न हुआ. यह कार्यक्रम हासता: किली लखन साईं, किली कुपुल एवं ग्राम सभाओं के तत्वावधान में बड़ी धूमधाम के संपन्न किया गया. जिसमें विभिन्न ग्राम सभा के ग्राम प्रधान, नाया, देवरी, डाकुया पानी गिराई सासन जगवाड़ी, जॉन, डाडिया एवं दिगर, सरदार, नायक, पायक घटवल आदि उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : Giridih : राष्ट्रीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में गिरिडीह टीम ने जीते चार पदक
इस कार्यक्रम के उपलक्ष्य पर विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया. जिसमें ग्राम सभा एवं ग्राम सभा की समुचित स्तर पर सशक्तिकरण के लिए चर्चा किया गया और समाज के नेतृत्वकर्ताओं को अपने-अपने कार्य क्षेत्र में अपना दायित्व निर्वहन करने के लिए निर्देश दिया गया. इस मौके पर नाया सुखलाल सरदार, रविंद्रर सरदार, बच्चन सरदार, धनंजय सरदार, प्रफुल्ल सरदार, बबलू सरदार, रीना सरदार, ममता सरदार, मंजूंदली सरदार, सहलाकर सिद्धेश्वर सरदार, दिगर जयपाल सिंह सरदार, फकीर सरदार, बुद्धेश्वर सरदार, डाकुआ श्रीतन सरदार, घटवाल राजेश सरदार, प्रधान जयसिंह सरदार, विभीषण सरदार, नायक अजीत सरदार, घटवाल दीपेन सरदार आदि उपस्थित रहे.