फतेह लाइव, रिपोर्टर

गिरिडीह शहर में सरकारी विद्यालयों में बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ जारी है. जहां एक ओर सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की बात कर रही है, वहीं दूसरी ओर कई शिक्षकों की लापरवाही के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां शिक्षक बिना किसी कारण के विद्यालय बंद कर घूमने निकल जाते हैं. इस बार गिरिडीह शहरी क्षेत्र के एक स्कूल, हुट्टी बाजार महादेव तालाब रोड स्थित राजकीय मध्य विद्यालय मोहालीचूवां में प्रधानाध्यापिका सरस्वती कुमारी ने बच्चों को समय से पहले छुट्टी देने के बाद विद्यालय को ताला लगाकर चली गईं, जिससे बच्चों की पढ़ाई में रुकावट आई.

इसे भी पढ़ें : Giridih : नगर विकास मंत्री सुदीव्य कुमार सोनू ने पनयडीह में पेट्रोल पंप का किया उद्घाटन

शिक्षा पदाधिकारी ने दिया कार्रवाई का आश्वासन, प्रधानाध्यापिका के खिलाफ होगी जांच

गिरिडीह जिला शिक्षा पदाधिकारी मुकुल राज ने इस गंभीर मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि साक्ष्य को देखते हुए प्रधानाध्यापिका सरस्वती कुमारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकारी दिशा-निर्देशों के तहत स्कूल में निर्धारित समय के दौरान ताला लगाने की अनुमति नहीं है. इस लापरवाही के कारण बच्चों के उज्जवल भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, और यह घटना शिक्षा के स्तर को गिराने का एक उदाहरण बन रही है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version