फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर के एग्रिको पोस्ट ऑफिस मैदान में रविवार को बसंत उत्सव का आयोजन हुआ, जो कि बसंत उत्सव समिति द्वारा आयोजित किया गया था. इस उत्सव का उद्घाटन टीनप्लेट इवनिंग क्लब के अध्यक्ष सौरज्योति डे, समाजसेवी अल्पना भट्टाचार्य, बंगाल क्लब के उपाध्यक्ष पार्थ सारथी सेन, सिविक एसोसिएश के अध्यक्ष बिस्बनाथ सरकार और बसंत उत्सव समिति के अध्यक्ष अचिंतम गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया. अतिथियों ने अपने संबोधन में रवींद्रनाथ ठाकुर द्वारा शांतिनिकेतन में शुरू किए गए बसंत उत्सव की महत्ता पर प्रकाश डाला और बताया कि यह उत्सव प्रकृति के प्रति प्रेम और सौंदर्य का प्रतीक है. संगीत, नृत्य, और कला के विविध रंगों से सजे इस आयोजन ने दर्शकों का दिल जीता.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : रंगोत्सव का आनंद लेंगे शहरवासी, 11 मार्च को एग्रिको क्लब हाउस में होगा आयोजन
बसंत उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन
कार्यक्रम में संगीत और नृत्य की मोहक प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया. स्थानीय संगीतकार सव्यसाची चंद, शांता बनर्जी, आयुष मित्रा, और अर्जोमा झा ने अपनी प्रस्तुतियों से उत्सव को जीवंत बना दिया. इसके अलावा, कोलकाता की प्रसिद्ध बांग्ला संगीत गायिका केमेलिया दास और गायक कुमार अर्कित ने भी अपने गीतों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया. इस वर्ष बसंत उत्सव में मानवता को प्राथमिकता देते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया। प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन और जमशेदपुर ब्लड सेंटर के सहयोग से आयोजित इस शिविर में 55 महिला-पुरुषों ने रक्तदान किया. इस आयोजन को सफल बनाने में अचिंतम गुप्ता, स्वपन राय, सामंतो कुमार, और अन्य सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.