हिल व्यू कालोनी और रिपीट कालोनी की सीमा पर मेडिकल वेस्ट न फेंका जाए, दुर्गंध दूर करने की व्यवस्था की जाए
रिहायशी इलाकों और एमजीएम के बीच की बाउंड्री को बिल्कुल फ्री छोड़ा जाए
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने सोमवार को एमजीएम अस्पताल प्रबंधन के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि एमजीएम अस्पताल की चारदीवारी के साथ-साथ हिल व्यू कालोनी और रिपीट कालोनी की लंबी सीमा है। एमजीएम से निकलने वाला कूड़ा-कचरा वहां फेंका जाता है। उसे रोका जाए। इलाके के लोग दुर्गंध से परेशान हैं। दुर्गंध दूर करने की व्यवस्था की जाए। प्रबंधन के साथ हुई बैठक में यह तय हुआ कि रिहायशी इलाकों और एमजीएम के बीच की बाउंड्री को बिल्कुल फ्री छोड़ा जाए। उसके किनारे-किनारे पेड़ लगाए जाएं। अस्पताल का मेडिकल वेस्ट उधर नहीं फेंका जाए। उधर कोई निर्माण कार्य भी नहीं कराया जाए। अस्पताल प्रबंधन ने श्री राय से कहा कि मेडिकल वेस्ट फेंकने के लिए अस्पताल परिसर में ही कोई वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी।
बैठक में श्री राय ने आईसीयू निर्माण का भी मामला उठाया। उन्होंने बताया कि अस्पताल परिसर में एक आईसीयू का निर्माण हो रहा है। यह कोई अन्य संस्था बना रही है। इस संस्था ने वहां गंदगी फैला रखी है। इस संस्था ने नाले के ऊपर अस्थायी शौचालय बना दिया है। श्री राय ने कहा कि उसका काम तब तक रोकें, जब तक वह चीजों को ठीक नहीं करता है। किसी भी सूरत में एमजीएम अस्पताल के कारण रिहायशी इलाके के लोगों को परेशानी न हो, इसकी व्यवस्था सब लोग मिल कर करेंगे। बैठक में मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक आरके मंधान, उपाधीक्षक नकुल चौधरी, प्रिंसिपल दिवाकर हांसदा, डॉ. मांझी आदि मौजूद रहे।