- आधार पंजीकरण केंद्र की स्थापना से आमजनों को मिलेगा फायदा
फतेह लाइव, रिपोर्टर










गिरिडीह समाहरणालय परिसर में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने आधार पंजीकरण केंद्र का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आधार पंजीकरण केंद्र के खुलने से समाहरणालय आने जाने वाले लोगों को आधार कार्ड बनवाने, मोबाइल नंबर जोड़ने या उसमें सुधार कराने में काफी मदद मिलेगी. इससे लोगों को अपने विभागीय कार्यों के साथ-साथ आधार कार्ड से जुड़े कार्यों को भी आसानी से करने की सुविधा मिलेगी. वर्तमान में आधार कार्ड का उपयोग हर क्षेत्र में बढ़ गया है, जैसे बैंक खाता खोलने से लेकर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने तक, और इस केंद्र के खुलने से आम जनता को विशेष लाभ होगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : परसुडीह लोको कॉलोनी में चोरों ने दुकानों में की सेंधमारी
आधार पंजीकरण केंद्र से समाहरणालय में बढ़ेगी लोगों की सुविधा
इस अवसर पर उपायुक्त ने यह भी कहा कि जिन लोगों का अभी तक आधार कार्ड नहीं बना है, उन्हें समाहरणालय या अपने नजदीकी आधार पंजीकरण केंद्र में जाकर आधार बनवाना चाहिए. उन्होंने यह अपील भी की कि अगर किसी के आधार कार्ड में कोई गड़बड़ी हो, तो उसे शीघ्र ठीक करवाएं. इससे सरकार की योजनाओं का लाभ लेने में कोई परेशानी नहीं होगी. मौके पर जिला योजना पदाधिकारी, यूआईडी पदाधिकारी, प्रधान लिपिक, योजना शाखा, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.