- 11 मई को आयोजित होगा भव्य श्याम महोत्सव
- श्याम अखंड ज्योति पाठ के आयोजन को लेकर किए गए विशेष इंतजाम
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर के भालुबासा स्थित हरिजन स्कूल मैदान में आगामी 11 मई रविवार को आयोजित होने वाले भव्य श्याम महोत्सव के लिए श्याम अखंड ज्योति पाठ हेतु कूपन वितरण का कार्य शुरू कर दिया गया है. इस महोत्सव के दौरान रास लीला के माध्यम से बाबा श्याम के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी, जिसमें बाबा श्याम का जन्मोत्सव और शीश का दान भी होगा. पाठ का वाचन करने के लिए घुसडी धाम, कोलकाता से दलजीत सिंह और गुरप्रीत सिंह का ग्रुप आ रहा है. इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक पूर्णिमा साहू और पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता की पत्नी सुधा गुप्ता शामिल होंगी.
इसे भी पढ़ें : Giridih : दानवीर भामाशाह जयंती समारोह : जमुआ में धूमधाम से मनाया गया उत्सव
कूपन वितरण और आयोजन की तैयारियों में लगे प्रमुख सदस्य
श्री श्याम भक्त मंडल भालुबासा के द्वारा आयोजित इस महोत्सव के तहत श्याम अखंड ज्योति पाठ सुबह 08 बजे से शुरू होगा, जिसमें 501 महिलाएं शामिल होंगी. पाठ में बैठने वाले भक्तों के लिए गर्मी को ध्यान में रखते हुए शीतल पेय, लस्सी, खरबूजा, फल और अल्पाहार के इंतजाम किए गए हैं. संयोजक पवन अग्रवाल, अध्यक्ष मुरारी अग्रवाल और महिला शाखा की रिंकू अग्रवाल ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कूपन प्राप्त करने के लिए संपर्क सूत्र भी बताए हैं.