फतेह लाइव, रिपोर्टर.

राजद झारखण्ड अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महासचिव गुड्डू हैदर ने लोकसभा चुनाव परिणाम पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस आमसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन चुनाव हारकर भी जीत गयी है. सत्ता दल (भाजपा गठबंधन) के साथ ईडी, एनआईए, सीबीआई, प्रचार तन्त्र, चुनाव आयोग था. सत्ता दल द्वारा दावा किया गया था अबकी बार 400 पार वो ऐसे ही नहीं था. वह इन संसाधनों के बल पे ही था. सत्ताधारी दल ने विपक्ष के बड़े-बड़े नेताओं को जेल का रास्ता दिखाया, दो वर्तमान मुख्य मंत्रियों को जेल भेजा, इतिहास की ये पहली घटना थी.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण को बचाने का लिया संकल्प

संसद में समानता का और सार्थक बहस की होगी वापसी

इस चुनाव में सत्ता दल का मन्दिर-मस्जिद, जेहादी, ज्यादा बच्चा पैदा करने वाला, मंगल सूत्र छीनकर एवं भैंस छीनकर मुस्लिमों को देने के मुद्दा को लोगों ने नकार दिया है. साम्प्रदायिकता की राजनीति हारी है. यह देश समन्वय-सद्भाव-संतुलन-सहयोग के सम्यक् मार्ग पर ही चल सकता है. इससे अस्थायी विचलन हो सकते हैं लेकिन राजमार्ग वही रहेगा. संविधान और संवैधानिक मूल्यों से अब खिलवाड़ की हिम्मत नही होगी. न्यायपालिका की रीढ़ अब मजबूत होगी. कठपुतली ऐजेंसी के कदम अब ठिठकेंगें. संसद में समानता का और सार्थक बहस की वापसी होगी. निरंकुशता और तानाशाही अब दुबक जाएगी. संसद में लोकतंत्र की वापसी होगी. आज के इस चुनाव रिजल्ट का यही संदेश है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version