फतेह लाइव, रिपोर्टर.

साइबर ठगों ने बिरसानगर निवासी राजेश कुमार शर्मा के बैंक खाते से दो लाख रुपये की निकासी कर ली. राजेश कुमार ने अंजनी कुरियर से कोई सामान बुक किया था. समय पूरा होने के बाद जब उनका सामान नहीं आया तो उन्होंने गुगल से कुरियर कंपनी का फोन नंबर निकाल कर उस पर कॉल किया.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : एसएसपी से मिला एनडीए का प्रतिनिधिमंडल, सरयू राय का लिखा पत्र सौंपा, जांच के तरीके बदलने और रांची स्टाइल में काम करने की अपील की

उस नंबर से राजेश के मोबाइल पर कॉल आया. काॅल करने वाले ने खुद को कुरियर कंपनी का कर्मचारी बताया. उसके बाद उनकी शिकायत सुनी. एक लिंक देकर मोबाइल से पांच रुपये का पेमेंट करने को कहा जैसे ही उन्होंने पेमेंट करने की प्रक्रिया को शुरू की. ठग ने लिंक के माध्यम से राजेश के यूपीआई के पासवर्ड को पता कर लिया.

उनके यूपीआई के माध्यम से दो लाख रुपये की निकासी कर ली. दूसरी ओर विजया गार्डेन के रहने वाले अभिषेक कुमार को भी अपना शिकार बनाया. उनके बैंक खाते से साइबर अपराधियों ने 2.20 लाख रुपये उड़ा लिए. अभिषेक ने साइबर थाना में केस दर्ज कराया है. अभिषेक के वाट्सएप पर डीसीएक्स कंपनी का मैसेज आया. जिसमें सिक्का खरीद कर लाभ कमाने का ऑप्शन दिया हुआ था. अभिषेक ने उस मैसेज को देखा और सिक्का खरीदने को लेकर आगे का काम किया. कुछ देर के बाद उनके बैंक खाता से 2.20 लाख रुपये की निकासी हो गयी. जब दोबारा उसने उस नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया तो उस फोन नंबर से संपर्क नहीं हुआ.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version