फतेह लाइव, डेस्क.

एकबार फिर चलती ट्रेन में टीटीई ने ‘भगवान’ बनकर एक यात्री की जान बचाई है. छपरा में यात्रा के दौरान अचानक अचेत हुए बुजुर्ग की जान बचाने के लिए भारतीय रेल के टीटीई राजीव कुमार और मनमोहन ने पूरी जान लगा दी. चलती ट्रेन में बुजुर्ग को सीपीआर (Cardiopulmonary Resuscitation) और माउथ-टू-माउथ ऑक्सीजन सपोर्ट देने की वजह से उनकी जान बच गई. दरअसल अमृतसर से हाजीपुर जा रही आम्रपाली एक्सप्रेस (15708) के जनरल कोच में एक बुजुर्ग दंपत्ति यात्रा कर रहे थे. अचानक 70 वर्षीय बुजुर्ग की तबियत बिगड़ी और वो अचेत हो गए. तभी उनकी पत्नी चिल्लाते हुए मदद की गुहार लगाने लगी. महिला को देख टीटीई राजीव कुमार और मनमोहन कुमार मौके पर पहुंचे. बुजुर्ग की स्थिति को देख बिना समय गवाएं वो CPR और माउथ-टू-माउथ ऑक्सीजन सपोर्ट देना शुरू किया. करीब 5 मिनट तक लगातार कोशिश के बाद यात्री की स्थिति में सुधार दिखना शुरु हो गया. जिसके बाद बुजुर्ग ने अपनी आंखें खोली और उठकर बैठ गए. जिसके बाद कोच में मौजूद सवारियों ने कहा कि टीटीई साहब भगवान का दूत बनकर आए हैं. ट्रेन के छपरा पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने उनका इलाज किया और सिविल अस्पताल रेफर कर दिया.

इसे भी पढ़ें Ranchi : सीएम हेमंत ने अपने आवास पर प्रेस को किया संबोधित, मतदाताओं का किया आभार

 

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version