रांची।

झारखंड और बिहार में वंदे भारत का इंतजार खत्म होने वाला है. सोमवार को रांची से पटना के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल होगा, जो दोपहर 1:00 बजे झारखंड की राजधानी रांची के रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. यह पटना और रांची के बीच एक ट्रायल रन होगा. ट्रायल रन के बाद पटना से रांची के बीच वंदे भारत कब से चलेगी, इसकी आधिकारिक घोषणा शीघ्र कर दी जाएगी.

इन स्टेशनों में होगा ठहराव

अप एवं डाउन दिशा में वंदे भारत ट्रेन का परिचालन जहानाबाद, गया, बरकाकाना, कोडरमा, हजारीबाग टाउन और मेसरा के रास्ते किया जाएगा. ट्रायल रन के दौरान इस ट्रेन का परिचालन तीव्र गति से किया जाएगा, इसलिए रेल प्रशासन द्वारा यह अपील की गई है कि आमलोग रेलवे ट्रैक से उचित दूरी बनाकर रखें. साथ ही मवेशियों को भी रेलवे ट्रैक से दूर रखें.

ट्रायल रन की टाइमिंग

गया और बरकाकाना के रास्ते अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन किया जा रहा है. यह ट्रेन पटना जंक्शन से सुबह 6:55 बजे खुलकर 8:20 बजे गया पहुंचेगी. यहां 10 मिनट रुकने के बाद 8:30 बजे यह ट्रेन प्रस्थान कर दोपहर के 1:00 बजे रांची पहुंचेगी. वापसी में रांची से पटना के लिए यह ट्रेन रांची से दोपहर 2:20 बजे खुलकर देर शाम 7:00 बजे गया पहुंचेगी और यहां से 7:10 बजे खुलकर रात 8:25 बजे पटना पहुंचेगी.

पूर्व मध्य रेलवे की ओर से इस संबंध में दानापुर, मुगलसराय और धनबाद डिवीजन के सीनियन डिविजनल ऑपरेशंस मैनेजर को पत्र लिखकर व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. इसके तहत दानापुर के एक ट्रैफिक इंस्पेक्टर को पटना से गया तक फुट प्लेटिंग और मिनट टू मिनट टाइम रिकॉर्डिंग करने को गया है, जबकि धनबाद डिवीजन को गया से रांची और लौटने के दौरान फुट प्लेटिंग का मिनट टू मिनट टाइम रिकॉर्डिंग करना है. इस ट्रेन की शुरुआत होने से पटना से रांची आने-जाने वाले यात्रियों को बड़ी सुविधा होगी. वहीं अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो रांची से पटना की दूरी मात्र छह घंटे में ही तय हो जाएगी, जो बहुत बड़ी उपलब्धि है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version