फतेह लाइव, रिपोर्टर
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ के आयोजन को लेकर भारतीय रेलवे के योगदान की सराहना की. विधानसभा में उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे ने प्रयागराज जिले के सभी 9 रेलवे स्टेशनों का सौंदर्यीकरण किया और उनमें होल्डिंग एरिया का निर्माण कर उनका विस्तार किया. इसके साथ ही रेलवे ने 3000 से अधिक विशेष ट्रेनें चलाईं. सीएम ने कहा कि रेलवे के कार्यों को देखना और समझना अत्यंत प्रेरणादायक है. बेहतर कॉर्डिनेशन के माध्यम से रेल मंत्री लगातार उनके साथ संपर्क में थे, और रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष से लेकर महाप्रबंधक और डीआरएम स्तर के अधिकारियों ने महाकुंभ के आयोजन में पूरी तत्परता के साथ भाग लिया.
इसे भी पढ़ें : Chakuliya Big News : बकरी चोर के संदेह में दो लोगों की बेरहमी से पिटाई के बाद मौत, मॉबलीचिंग की घटना से गांव में तनाव
सीएम योगी ने यह भी बताया कि भारतीय रेलवे ने श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य तक पहुँचाने के लिए जितनी भी ट्रेनें चलाने की आवश्यकता पड़ी, उतनी ही ट्रेनें चलाईं. रेलवे की मदद से महाकुंभ आयोजन में भव्यता और दिव्यता का अनुभव हुआ. भारतीय रेल ने 13,500 से अधिक ट्रेनों, जिनमें 3500 से अधिक विशेष गाड़ियां शामिल हैं, के संचालन के साथ यात्रियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा. इसके अलावा, 1186 सीसीटीवी कैमरे, 24 घंटे की मॉनिटरिंग, और कुशल क्राउड मैनेजमेंट की व्यवस्था से सुरक्षा भी सुनिश्चित की गई. डिजिटल टिकटिंग, बहुभाषी उद्घोषणा और सुविधाजनक सेवाओं ने यात्रियों को आरामदायक अनुभव प्रदान किया.