फतेह लाइव, रिपोर्टर.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के इरादे से पटरियों और आसपास के क्षेत्र पर नजर रखने के लिए ट्रेन में कई कैमरे लगाए जाएंगे. वैष्णव का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब कई ऐसी दुर्घटनाएं घटी हैं, जिनमें प्राधिकारियों को संदेह है कि ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश की गई.
याह भी पढ़े : Central cabinet Dicision : अब 70 वर्ष से ऊपर के सभी बुजुर्गों को मिलेगा 5 लाख तक इलाज मुफ्त, कैबिनेट का बड़ा फैसला
भारतीय रेलवे ने रेल सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इसके तहत अब हर ट्रेन में 8 कैमरे लगाए जाएंगे ताकि ट्रैक पर नजर रखी जा सके। यह कैमरे ट्रेन के अंदर और बाहर दोनों जगह लगाए जाएंगे ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।