फतेह लाइव, रिपोर्टर.
बोकारो जिला के बेरमो अनुमंडल के पेटरवार प्रखंड अंतर्गत बुंडू पंचायत को स्वच्छ एवं हरा-भरा बनाने के उद्देश्य से इंडिगो रीच और प्रदान संस्था की ओर से एक सराहनीय पहल की गई है. इस मुहिम के तहत पंचायत को 20 हरे और नीले रंग के डस्टबिन, कचरा गाड़ी के चालक के लिए स्वच्छता किट, और 5 रंगों का एक विशेष डस्टबिन सेट प्रदान किया गया.
यह भी पढ़े : Giridih : बरगंडा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में युवा योग महोत्सव आयोजित
इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में कचरा प्रबंधन को बेहतर बनाना और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना है. डस्टबिन वितरण से ग्रामीणों को गीला और सूखा कचरा अलग-अलग फेंकने की आदत विकसित होगी, जिससे पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलेगी. मुखिया निहारिका सुकृति ने इस योगदान के लिए दोनों संस्थाओं का आभार जताया और आशा जताई कि इस तरह की पहल से पंचायत को स्वच्छ, स्वस्थ और पर्यावरण के अनुकूल बनाया जा सकेगा.