फतेह लाइव, रिपोर्टर

इनर व्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन ने जिला अध्यक्ष आलोकनंदा बख्शी के आधिकारिक दौरे पर कई उल्लेखनीय सामाजिक कार्यों का आयोजन किया. इसकी शुरुआत हुनर सेंटर में हुई, जहां क्लब ने 50 बच्चों के लिए 6 डेस्क-बेंच, स्कूल बैग, इनर व्हील लोगो प्रिंट किया हुआ टी-शर्ट और क्राफ्ट सामग्री प्रदान किया. यह पहल शिक्षा और कौशल विकास को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इसके उपरांत जिला अध्यक्ष ने क्लब द्वारा किए गए प्रोजेक्ट्स की फाइलों की समीक्षा की और क्लब के कार्यों की सराहना की.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur :कोर्ट फी एवं नन जुडिशल स्टांप पेपर उपलब्ध करवाए प्रशासन : अधिवक्ता

इसके साथ ही क्लब ने एक अनोखा प्रोजेक्ट भी शुरू किया, जिसमें एक गेराज में पुरानी वस्त्रों की दुकान खोली गई. इसमें कपड़ों को क्लब सदस्यों द्वारा दान किया गया और इसे एक जरूरतमंद महिला द्वारा संचालित किया जाएगा. इस पहल का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण और उनके जीविकोपार्जन के साधन उपलब्ध कराना है. क्लब ने मेयाबाकी फॉरेस्ट बनाने की शुरुआत की, जो अगले 3-5 वर्षों में तैयार होगा. वहीं शाम को हुई जनरल बॉडी मीटिंग में क्लब ने दो व्हीलचेयर, 101 सैनिटरी पैड्स और 101 टिफिन बॉक्स दान करने की घोषणा की. इस प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया गया और इन वस्तुओं को जरूरतमंदों तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया. इस दौरान जिला अध्यक्ष आलोकनंदा बख्शी ने क्लब द्वारा 60 प्रोजेक्ट्स शुरू करने के लिए सराहना की और क्लब को समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित किया.

इसे भी पढ़ें Jharkhand : पूर्व विधायक अंबा प्रसाद के घर पर पथराव

जनरल बॉडी मीटिंग की शुरुआत इनर व्हील प्रेयर के बाद दीप प्रज्ज्वलित कर आराध्या झुनझुनवाला के मनमोहक नृत्य के साथ हुई. सचिव राखी झुनझुनवाला ने रिपोर्ट पढ़ी और क्लब की अध्यक्ष सोनाली तर्वे ने सभी का स्वागत किया. पूरे कार्यक्रम का संचालन शबाना रव्वानी ने किया और सोभिनियर का विमोचन एडिटर दीप्ति सिन्हा ने किया. यह कार्यक्रम पीडीसी पूनम प्रकाश के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ. मौके पर चार्टर प्रेसिडेंट रंजना बगरिया, ट्रेजर स्मृति आनंद, आइसो सुनीता शर्मा, तनूजा, भूषण, नमिता जमुआर, आभा बगड़िया, क्लब के सभी सदस्य और अतिथि अभिषेक छापरिया, एसपी बगड़िया, अधिवक्ता  प्रकाश सहाय, रवि चूड़ीवाला, राहुल केडिया, विकास बगड़िया के अलावा कई गणमान्य उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version