- एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह ने पुलिस पदाधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
- अपराध नियंत्रण को लेकर बनाई रणनीति
फतेह लाइव, रिपोर्टर






































तेनुघाट अनुमंडल कार्यालय में गुरुवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) वशिष्ठ नारायण सिंह की अध्यक्षता में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. बैठक की शुरुआत में उन्होंने ईद, सरहुल एवं रामनवमी जैसे पर्व को शांति और सौहार्द के साथ संपन्न कराने पर सभी पुलिस पदाधिकारियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि अब पुलिस को अपने मूल कर्तव्यों पर ध्यान केंद्रित करना होगा. बैठक में सभी लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन, चोरी और छिनतई जैसी घटनाओं के त्वरित उद्भेदन पर विशेष जोर दिया गया.
इसे भी पढ़ें : Giridih : एनएसयूआई ने वृद्धा आश्रम में मनाया 55वां स्थापना दिवस
वाहन चोर गिरोह का उद्भेदन सराहनीय, लंबित केसों की समीक्षा जारी
एसडीपीओ ने हाल ही में अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के उद्भेदन की सराहना की और बताया कि कई अन्य मामलों का भी शीघ्र खुलासा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बहुत से पुराने लंबित मामलों को हल कर लिया गया है, और नए केसों की समीक्षा की जा रही है. सभी थाना प्रभारियों, निरीक्षकों और ओपी प्रभारियों को उनके कार्यों के प्रति सराहना करते हुए उन्होंने निष्ठा से कार्य करने की सलाह दी. हत्या, डकैती, लूटपाट जैसे मामलों के त्वरित निष्पादन को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया गया.
इसे भी पढ़ें : Giridih : जमुआ में चावल से भरे गोदाम पर एसडीएम की छापेमारी, गोदाम सील, ट्रक जब्त
अवैध कारोबारियों पर कार्रवाई के निर्देश, ड्रग्स व जुए पर होगी सख्ती
बैठक के दौरान एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी वारंटियों और कुर्की के मामलों का त्वरित निष्पादन किया जाए. अवैध कारोबार, ड्रग्स, गांजा व जुआ में संलिप्त अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अपराध नियंत्रण तभी संभव होगा जब पुलिस पूरी जिम्मेदारी और प्रतिबद्धता से कार्य करे. इस अवसर पर अनुमंडल के सभी पुलिस निरीक्षक, थाना प्रभारी व ओपी प्रभारी मौजूद रहे.