फतेह लाइव रिपोर्टर
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर एक और जहां महिलाओं के सम्मान में कई कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर जमशेदपुर में सफाई के कार्य करते महिलाओं को देखा गया है. ये महिला सफाई कर्मी टाटा स्टील अधिकृत जुस्को के अधीन कार्य करती है. जिनकी भागीदारी सफाई के कार्य में काफी महत्वपूर्ण है. आज के दिन शहर के अधिकतर व्यवसायिक संस्थाएं अवकाश घोषित किया है तो कुछ इनके सम्मान में कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित की है.
लेकिन जुस्को के महिला कर्मी कार्य करते देखे गए इन कर्मियों का कहना था कि उन्हें जानकारी है की आज महिलाओ का दिवस है. कार्यालय में सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया, लेकिन छुट्टी घोषित नही की है. इनका यह भी कहना था की हम पुरुषों से पीछे नहीं हैं, हम महिलाए भी पुरुषों के साथ मिलकर काम करते है. हम परिवार भी संभालते है और जिम्मेदारियों को भी निभाते है शहर साफ रहे यही हमारी जिम्मेदारी है, और खुशी है.