- तीन मोबाइल नंबरों पर संदेह, पुलिस ने दर्ज की FIR, तकनीकी निगरानी में जुटी टीम
- मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस की कार्रवाई जारी, गुमशुदा छात्रा की तलाश में जुटी टीम
फतेह लाइव, रिपोर्टर
परसुडीह थाना क्षेत्र के छोटा गोविंदपुर से एक नाबालिग छात्रा के लापता होने और अपहरण की आशंका का मामला सामने आया है. सरदार बल्लव भाई पटेल हाई स्कूल की छात्रा 7 जुलाई की सुबह करीब 8 बजे रोज़ की तरह स्कूल के लिए निकली थी, लेकिन न तो वह स्कूल पहुंची और न ही घर लौटी. परिजनों द्वारा स्कूल और आसपास के इलाकों में काफी खोजबीन की गई, पर कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद परिजन परसुडीह थाना पहुंचे और अपहरण की आशंका जाहिर करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें : Giridih : मोहर्रम के चेहल्लुम पर पचंबा रोड मोहनपुर में शानदार अखाड़ा कंपटीशन का आयोजन
नाबालिग छात्रा की गुमशुदगी से परिवार सदमे में, पुलिस ने दर्ज की अपहरण की FIR
परिजनों ने पुलिस को तीन संदिग्ध मोबाइल नंबर – 9621327148, 9264466065 और 9335839776 – सौंपे हैं, जिन पर उन्हें छात्रा के अपहरण में संलिप्त होने का संदेह है. पुलिस ने इन नंबरों को ट्रैक पर लगा दिया है और तकनीकी निगरानी के साथ-साथ प्रत्यक्ष गवाहों से पूछताछ भी की जा रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि अभी तक आरोपियों की स्पष्ट पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस तेजी से आगे बढ़ रही है. मामले को गंभीरता से लेते हुए उच्चाधिकारियों को भी सूचित किया गया है और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही छात्रा का पता चल जाएगा.