फतेह लाइव, रिपोर्टर.
टाटानगर के सलगाझुड़ी रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। रेलवे में प्वाइंट मैन के पद पर कार्यरत लक्ष्मीनारायण की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसा सुबह करीब 11:30 बजे उस समय हुआ, जब वे एक मालगाड़ी की बोगियों का प्रेशर चेक कर रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार, लक्ष्मीनारायण अपने एक सहकर्मी के साथ नियमित निरीक्षण के तहत बोगियों का प्रेशर जांच रहे थे। जांच के दौरान अचानक किसी तरह से वे मालगाड़ी की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा इतनी तेजी से हुआ कि सहकर्मी को उन्हें बचाने का मौका भी नहीं मिला।
घटना के तुरंत बाद सहकर्मी ने लक्ष्मीनारायण को पटरी पर घायल अवस्था में देखा और तत्काल उन्हें रेलवे अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। लक्ष्मीनारायण की मौत की खबर से रेलवे कर्मचारियों में शोक की लहर दौड़ गई।सूचना मिलते ही रेलवे के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
अधिकारियों ने प्रारंभिक जांच में इसे कार्यस्थल पर हुई एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना बताया है। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही हादसे के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।रेलवे प्रशासन ने मृतक के परिवार को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। साथ ही, सुरक्षा मानकों की समीक्षा करने और भविष्य में ऐसे हादसे रोकने के लिए अतिरिक्त कदम उठाने की बात भी कही गई है।