फतेह लाइव, रिपोर्टर.

राज्य के 5 जिलों के एसपी सहित 10 आइपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है.जिन जिलों के एसपी बदले गए हैं उनमें साहिबगंज,जामताड़ा,गोड्डा,गिरिडीह व लातेहार जिले शामिल हैं.रामगढ़ में एएसआइ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद हटाए गए डा.विमल कुमार को भी गिरिडीह के एसपी बनाया गया है.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : कांग्रेस पूर्वी सिंहभूम जिला महासचिव राजा ओझा बोले, जिला प्रभारी से करेंगे डॉ अजय की शिकायत, अपने कार्यक्रम में नहीं रख रहें पार्टी का झंडा

इधर अनिमेष नैथानी को भी कार्यकाल से पूर्व ही जामताड़ा से गोड्डा भेजा गया है.हालांकि मूवमेंट ऑर्डर अभी जारी नहीं हुआ है लेकिन चर्चा है कि कुछ आईपीएस अधिकारी अब भी कतार में हैं जिन्हें बदला जाएगा.देर रात गृह कारा एवं आपदा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी.

कौन-कहां गए ?
अंजनी कुमार झा : एसपी एसीबी से उपनिदेशक झारखंड पुलिस अकादमी हजारीबाग,

निधि द्विवेदी : एसपी सीआइडी से एसपी जामताड़ा,

अंजनी अंजन : एसपी लातेहार से एसपी एसीबी,

दीपक कुमार शर्मा : एसपी गिरिडीह से एसपी एससीआरबी,

अमित कुमार सिंह : समादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएं से एसपी साहिबगंज,

अनिमेष नैथानी : एसपी जामताड़ा से एसपी गोड्डा,

डॉ विमल कुमार : प्रतीक्षारत से गिरीडीह एसपी,

नाथू सिंह मीणा : गोड्डा एसपी से एसपी एस.आई.बी विशेष शाखा,

मनीष टोप्पो : प्रतीक्षारत से एसपी विशेष शाखा,

कुमार गौरव : साहिबगंज एसपी से लातेहार एसपी,

अंजनी अंजन : लातेहार एसपी से एसीबी एसपी,

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version