• रेल मंत्रालय ने धार्मिक और सांस्कृतिक यात्रा को बढ़ावा देने के लिए उठाया नया कदम

फतेह लाइव, रिपोर्टर

रेल मंत्रालय ने “देखो अपना देश” और “एक भारत श्रेष्ठ भारत” जैसी पर्यटन अवधारणाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों का संचालन शुरू किया है. इन ट्रेनों का मुख्य उद्देश्य भारतीय रेलवे के माध्यम से देश के विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों का दौरा करना है. इन यात्रा मार्गों की परिकल्पना विशेष रूप से घरेलू पर्यटकों और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से अवगत कराने के लिए की गई है. भारतीय रेलवे अब भारत को एक आकर्षक पर्यटन स्थल के रूप में प्रस्तुत करने के लिए प्रतिबद्ध है.

इसे भी पढ़ें : Dhanbad : झारखंड एटीएस ने हिज्ब-उत-तहरी के आतंकी को किया गिरफ्तार

भारत गौरव ट्रेन द्वारा धार्मिक स्थलों का दर्शन

आईआरसीटीसी (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड) द्वारा बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के तीर्थ यात्रियों के लिए “भारत गौरव पर्यटक ट्रेन” का संचालन किया जा रहा है. यह ट्रेन 31 मई 2025 को धनबाद शहर से 07 ज्योतिर्लिंग, द्वारका और शिर्डी यात्रा के लिए रवाना होगी. यात्रा के दौरान उज्जैन, द्वारका, सोमनाथ, शिर्डी, नासिक, पुणे और औरंगाबाद के प्रमुख धार्मिक स्थलों का दौरा कराया जाएगा. इस यात्रा के दौरान यात्री महज ₹23,575/- (एसएल इकॉनामी श्रेणी) और ₹39,990/- (3एसी कम्फर्ट श्रेणी) में यात्रा कर सकेंगे.

इसे भी पढ़ें : Ranchi : 10 मई को होगी ईस्टर्न जोनल काउंसिल की बैठक, अमित शाह और कई मुख्यमंत्री करेंगे शिरकत

भारत गौरव पर्यटक ट्रेन की मार्ग योजना और किराया

आईआरसीटीसी की यह यात्रा सर्व समावेशी होगी, जिसमें ट्रेन यात्रा, ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड भोजन, सड़क परिवहन, दर्शनीय स्थलों का भ्रमण, आवास व्यवस्था, यात्रा बीमा और हाउसकीपिंग की सेवाएं शामिल हैं. कोविड नियमों का पालन करते हुए यह यात्रा आयोजित की जाएगी. इच्छुक पर्यटक आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं या अधिकृत एजेंट से संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा, आईआरसीटीसी के टाटानगर, कोलकाता, पटना और गया कार्यालयों पर संपर्क करके भी बुकिंग की जा सकती है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version