• 4 मार्च को झंडा मैदान में होने वाले समारोह में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी की अपील

फतेह लाइव, रिपोर्टर

         

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के 52वें स्थापना दिवस समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता इरशाद अहमद वारिस ने रविवार को समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने शहर के विभिन्न इलाकों जैसे मौलाना आजाद चौक, मछली मोहल्ला, चूड़ी मोहल्ला, स्टेशन रोड, बुलाकी रोड, बीसी रोड, और खलासी मोहल्ला में दुकानदारों और आम लोगों से मुलाकात की. उन्होंने लोगों से 4 मार्च को झंडा मैदान में होने वाले झामुमो के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने की अपील की.

इसे भी पढ़ें Giridih : स्थापना दिवस की तैयारियों को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा महिला इकाई की बैठक

झामुमो के 52वें स्थापना दिवस को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह

इरशाद अहमद वारिस ने इस दौरान कहा कि झामुमो झारखंड के विकास और खुशहाली के लिए समर्पित पार्टी है. उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रदेश की तरक्की के लिए पार्टी और सरकार मिलकर काम कर रहे हैं. साथ ही, उन्होंने स्थानीय विधायक सुदीब्य कुमार सोनू द्वारा शहर में किए गए विकास कार्यों, जैसे फोरलेन सड़क निर्माण की भी सराहना की. जनसंपर्क अभियान में पार्टी के अन्य नेता जैसे नौशाद अहमद चांद, विशाल मंडल, मुमताज़ आलम, मो इक़बाल, और अन्य कई समर्थक भी शामिल थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version