फतेह लाइव, रिपोर्टर.

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 7 मई को झारखंड की धरती पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा में आ रहे हैं. जिसको लेकर विधायक सुखराम उरांव ने जगन्नाथपुर पार्टी कार्यालय में सभी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी जोबा माझी को जीताने को लेकर चर्चा की गई और रणनीति बनाई गई. बैठक में 7 मई को राहुल गांधी के कार्यक्रम में काफी संख्या में कार्यकर्ताओं शमिल होने को कहा गया. इस मौके पर जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु भी मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : तख्त श्री हरमंदिर जी के संरक्षक जिला न्यायाधीश के दर पहुंचे कुलविंदर

जनता भाजपा को कड़ी जवाब देगी

बैठक में श्री उराँव ने कहा कि अब समय आ गया है जनता इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी जोबा मांझी को तीर धनुष छाप में बटन दबाकर विजय बनाएगी और भाजपा को कड़ी जवाब देगी. मौके पर सभी कार्यकर्ताओं को गुरु मंत्र दिया गया. इस अवसर पर राहुल अदित्य, अभिषेक सिंकु, सोहेल अहमद, प्रेम गुप्ता, नवाज हुस्सेन, महेंद्र तिरिया, राजु लागुरी, सदेश सरदार, धीरज गगाराई, बामिया माझी, मनोज लागुरी, मंजीत प्रधान, बबलु गोप, मो. बादिल, मो. फहीम, रंजीत गगाराई सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version