जमशेदपुर।

जलती, चुभती गर्मी से जहां लोग परेशान हैं. वहीं, लोगों को उससे राहत देने के लिए शहर के किसी न किसी कोने में सेवा शिविर लगाए जा रहे हैं तो कहीं शबील. इसी क्रम में गोलपहाड़ी-खासमहल चौक में बुधवार को जय माता दी परिवार की ओर से सेवा शिविर लगाया गया. इस दौरान ढाई हजार से ज्यादा राहगीरों और आसपास के लोगों के बीच चना, गुड़ और ठंडा शरबत का वितरण किया गया. इससे लोगों ने गर्मी से थोड़ी राहत महसूस की. परिवार के सदस्य त्रिलोचन सिंह ने बताया कि हमारी संस्था आये दिन सामाजिक कार्य का निर्वाह करती है. रक्तदान लगाना भी प्राथमिकता में है. शिविर के आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, कोषाध्यक्ष जोगेंद्र राव, त्रिलोचन सिंह, संजय शर्मा, प्रभुनाथ प्रसाद, सीमा साहू, विजय कुमार साह, रीना श्रीवास्तव, मनोज मुर्मू आदि का सहयोग रहा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version